चुनाव से पहले राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना का किया ऐलान
Rahul Ghandhi |
कांग्रेस
अध्यक्ष राहुल
गांधी ने
सत्ता में
आने पर
देश के
20 फीसदी गरीबों
को हर
साल 72 हजार
रुपये सालाना
देने के
लिए 'न्यूनतम
आय योजना'
(NYAY) शुरू करने
का वादा
किया. कांग्रेस
ने इस
योजना का
नाम 'न्याय'
रखा है.
राहुल गांधी
ने इस योजना के माघ्यम से देश के लोगों का दिल जीतने की एक सफल परियास किया है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर देश के किसान के कर्जमाफी एलान के जरिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही थी. यही वजह है कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 को फतह करने के लिए 'NYAY' का ऐलान किया है.
No comments:
Post a Comment