Monday, November 18, 2019

वाहन इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी।

वाहन इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी।


आज मैं आपको इंश्योरेंस के बारे में बताने जा रहा हूं। दोस्तों आज कल के दिन में इंश्योरेंस एक ऐसी चीज बन गई है जिसे आपको बनाना काफी जरूरी हो गया है।
 इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं एक तो फर्स्ट पार्टी दूसरा थर्ड पार्टी। इन दोनों इंश्योरेंस के बारे में मैं आपको विस्तार से  बताऊंगा।


1) First party Insurance - ये दो प्रकार के होते हैं पहला जीरो डिप्रेशिएशन (zero depreciation), दूसरा कंप्रिहेंसिव (comprehensive) इंश्योरेंस।


i) जीरो डिप्रेशिएशन (zero depresiation) - इस में आपको आपकी वाहन को पुरी तहर से कम्पनी के तरह से सुरक्षा मिलेगा।


ii) कंप्रिहेंसिव (comprehensive) - इस में आपको आपकी वाहन के लिए कुछ खर्च उठाना पड़ेगा एवं कुछ खर्च कम्पनी आपको देगी।


2) Third party Insurance - इस में अगर आप किसी व्यक्ति को जान/माल की नुकसान पहुचाते है, तो आपको तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन उस व्यक्ति को र्काट में मामला जाने से या फिर कम्पनी को जानकारी देने से नुकसान का हारजाना 15 लाख के रूप में मिलेगा।


अन्त में आप मैं यह सुछाव देना चाहता हुॅ आप First party Insurance के  zero depresiation का ही इन्सुरेंस करवाए ताकि आपको एवं आपके द्वारा किसी व्यक्ति को जान/माल की नुकसान को पुर्ण रूप से सुरक्षा मिल सकें।


दोस्तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक करना एवं सबस्कराईब करना न भुले।


No comments:

Post a Comment