Friday, June 18, 2021

How to learn Blogging and earn from blogging ?

How do I learn blogging and then earn from blogging ?


Hi did you really setup your mind for starting a blog. Then you are in correct place. I have spent lot of precious time of my life for searching for such information related to "How to start a blog?" in online. I respect your precious time so I have placed a article to help you in starting a blog and to save your time. One thing more I have written this article in Hindi so you can easily learn the process. So go through the full article so that you can create your blog in short time and very easy way.


Blog तैयार कर पैसे कमाना सिखें।
Learn, how to make money through blogging


 1) सबसे पहले आपको Blog बनाना पड़ेगा। तो चलये Blog बनाना सिखते है।


A) Blog आप बड़े ही आसानी से बना सकते हो Blog बनाने के लिए किसी भी free blogging platform के साईट पर जाएये जैसे की Blogger.com एवं Wordpress.com ये दोनो ही blogging platform आपने आप में लाजवाब है।


B) यहाॅ मैं Blogger.com के बारे में आपको बताने जा रहा हुॅ। सबसे पहले आप अपने computer के web browser को खोले फिर blogger.com के official website पर जाए। आपके सुविधा के लिए लिंक निचे दि गई है।

www.blogger.com

How to learn Blogging and earn from blogging ?
How to learn Blogging and earn from blogging ? 



C) फिर आपको CREATE YOUR BLOG में क्लिक करना है, जैसे की निचे दिए गये फाॅटों में दिखाया गया है।


How to learn Blogging and earn from blogging ?
How to learn Blogging and earn from blogging ? 


D)  जिसके बाद आपको अपने Gmail ID से register कर login करना है। Login होने के बाद आपको आपने blog के लिए अपने अनुसार Title, Blog address & Template चुन कर निचे आ रहीं Create blog option पर क्लिक करनी है। जिससे आपका blog तैयार हो जाएगा।


E) Blog तैयार होने के बाद नया पोस्ट (New Post) डालने से पहले Blog के setting पर जा कर अपने Blog के visibility को on करनी है ताकि आपका Blog किसी भी search engine जैसे की Google, Yahoo etc. में दिखाई देने लगें। यदि आप यह setting को नहीं करते है तो आपका Blog online नहीं दिखाई देगा। ज्यादा समझने के लिए निचे के फाॅटों को देख सकते है।

How to learn Blogging and earn from blogging ?
How to learn Blogging and earn from blogging ? 


F)  आपका Blog online होने के बाद अब आप अपने Blog पर को अछी सी Template set कर ले उनके बाद New Post पर क्लिक कर नये blog post लिख कर अपने blog पर published कर सकते है। g) आपके blog के लिए कुछ जरूरी pages i.e. Disclaimer, Policy Privacy & About Us page  जरूर create कर ले ताकि आपको Google Adsense से आसानी से approval मिल जाए एवं आपको blog के Monetisation आसानी से हो सकें। आपके समझने के लिए निचे दिये गये Blog के फाॅटों को देखें।

How to learn Blogging and earn from blogging ?
How to learn Blogging and earn from blogging ? 


G)  आप Layout option में जाकर आपने ब्लाॅग के लिए logo लगाते हुए अपने अनुसार settings मे बदलाव कर सकते है। लेकिन मेरा सलाह है कि आप नये है तो फिलहाल ज्यादा कुछ न करें सिर्फ blog का logo ही लगाए।


H) अब आप सिर्फ अपने ब्लाॅग पर अच्छे-अच्छे content वाले post डालते जायें ताकि आपके blog पर traffice i.e viewers आना चालु हो जाए। फिर आपको अपने ब्लाॅग को Google Adsense से जोड़े ताकि आपके ब्लाॅग से आपकी कमाई हो सकें।


I) आपको बता दे की कम से कम 20 से 30 अच्छे पोस्ट डालने के बाद एवं 300 से 500 page views आने के बाद ही आप Google Adsense से आपना ब्लाॅग को लिंक करने के लिए apply करें तभी आपको आसानी से Google Adsense की approval मिल सकेगी।


यदि आप blogging अछी तरह से करते है तो महीने के 20,000/- से 40,000/ हजार थोड़ी मेहनत करके आसानी से कमा सकतें है।

Thanks You Friends,

And Best of Luck for your Journey to Blogging.


Please follow for more creative information & share the article to your circle/friends and help them to create a new blog... etc.


Stay connected with TECH1BABA blog more informatic article like this. 


2 comments: